हमीरपुर। जिला मुख्यालय के साथ लगती लंबलू पंचायत के प्रधान सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी से मिलकर मांग उठाई है कि वे जो निर्माण कार्य कर रहे हैं, वह ग्राम पंचायत अपने पुराने बने भवन पर ही किया जा रहा है। राजस्व विभाग की ओर से उन्हें जो नोटिस जारी किया गया है उसका वह विरोध करते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्राम पंचायत प्रधान केसी चौहान वार्ड पंच सोमनाथ, शेखर चंद, बलदेव राज, डीआर शर्मा, कृष्ण चंद, निशा के अलावा अंजना पठानिया ,संतोष कुमारी ने डीसी से मिलकर मांग उठाई कि उन्हें निर्माण कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाए।
पंचायत प्रधान का कहना है कि लंबलू पंचायत में भवन के नवीनीकरण के कार्य शुुरु होते ही पंचायत प्रधान को हल्का पटवारी द्वारा काम बंद करने को लेकर नाेटिस भेजा है। जिसमें लिखा गया है कि पंचायत द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, अगर काम शीघ्र नहीं रोका तो उनके खिलाफ भू-राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
चौहान का कहना है कि यह कोई नया निर्माण नहीं है। उन्होंने चेताया है कि अगर यह नोटिस वापस नहीं लिया गया, तो वे मजबूरन आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा को स्पष्ट बहुमत ,भाजपा की 115,कांग्रेस की 69 सीट पर जीत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा की 163,कांग्रेस की 66 सीटों पर जीत
अशोक गहलोत की पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलवाने की जिद कांग्रेस को ले डूबी : लोकेश शर्मा
Daily Horoscope