• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दियोटसिद्ध ट्रस्ट बकरा नीलामी मामले में जूनियर अस्सिटेंट मनोज सस्पेंड, गड़बड़ झाले की जांच शुरू

Junior Assistant Manoj suspended in Diyotsiddh Trust goat auction case, investigation into the irregularities begins - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। हमीरपुर जिला के दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर मैं हुए बकरा नीलामी गड़बड़ झाले में मंदिर प्रशासन ने जूनियर अस्सिटेंट मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया है बीते रोज उसका तबादला मॉडल स्कूल चकमोह कर दिया गया था। अब सस्पेंशन के बाद इसका हेड क्वार्टर कमिश्नर टेंपल और डीसी हमीरपुर फिक्स किया गया है। सोमवार शाम को जारी सस्पेंशन ऑर्डर्स में बड़सर के एसडीएम और ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम ने कहा है कि मनोज बगैर इजाजत के फिक्स किए गए हैडक्वाटर को नहीं छोड़ सकते। सस्पेंशन के समय उन्हें मिलने वाले भत्ते और वेतन में भी कटौती की गई है।
काबिले गौर यह है कि 2 दिन पहले मंदिर परिसर में हुए बकरा नीलामी मामले में गड़बड़ झाले की चर्चा हुई थी। जिस पर ट्रस्ट प्रशासन ने जांच बिठा दी है। इसी सिलसिले में मुख्य रूप से मनोज के खिलाफ शुरुआती कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
दरअसल में नीलामी को लेकर जो आरोप लगे हैं। उसमें बगैर सक्षम अधिकारी की मौजूदगी के यह बोली हो गई। अहम बात यह है कि 60,000 में यदि 35 बकरों की नीलामी की गई है तो फिर गड़बड़ी हुई कहां है? इसी की जांच होनी है। श्रद्धालुओं द्वारा छोटे-छोटे मेमने चढ़ाए जाते हैं। इस मंदिर में इनकी पूजा अर्चना होती है।
लेकिन इन्हें मंदिर प्रशासन अपने पास ज्यादा दिनों तक नहीं रख सकता। इसीलिए नीलामी के जरिए इन्हें बेच दिया जाता है। इसकी परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इसके लिए कमेटी बनी हुई है। जो रेगुलर आधार पर इनकी नीलामी करती है। अब नीलामी कमेटी की कार्रवाई में 'खोट' कहां निकला है?
इसी की जांच बड़सर के तहसीलदार करेंगे। क्या सही मायनों में नीलामी के समय कोई चूक हुई भी है या फिर नहीं? इसका खुलासा तो जांच में ही होगा। लेकिन इतना तय है कि ट्रस्ट प्रशासन ने मुकम्मल तौर पर शिकंजा कसकर एक बार फिर जांच बैठाई है। बरसों पहले भी इस मंदिर में बकरा घोटाला हुआ था। कार्रवाई हुई थी, लेकिन उसके बाद जो हुआ, उस पर ज्यादा टीका टिप्पणी करना जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Junior Assistant Manoj suspended in Diyotsiddh Trust goat auction case, investigation into the irregularities begins
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, baba balak nath temple, deotsidh, junior assistant manoj kumar, goat auction scam, suspension, transfer, model school chakmoh, commissioner temple, dc hamirpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved