हमीरपुर। हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज करते हुए कहा है कि हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के रूप में नए 'चेले' पर हाथ रखकर वे गली-गली घूम रहे हैं। लेकिन हालात यह हैं कि इससे भला होने वाला नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरीके की उछल कूद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपचुनाव में भी जारी रखे हुए हैं। उससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है। कौशल ने कहा कि विधायक बनने से ठीक थोड़ा पहले भाजपा प्रत्याशी ने जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर पद से खुद को अलग किया, दर असल में वह कंपनी मुकम्मल तौर पर उन्हीं के परिवार की है और आशीष ने अपने पद का प्रयोग करके बतौर विधायक इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए जिस तरीके से काम किया है, उसमें पिछले कुछ समय में पीडब्ल्यूडी के 11 टेंडर के तहत 140 करोड़ रुपए के काम लिए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यानी के, जिन मुख्यमंत्री के आरोपों को भाजपा प्रत्याशी गलत बता रहे हैं, वह सच्चे हैं। उसमें जरा भी संदेह नहीं है। मुकम्मल तौर पर 140 करोड़ के ठेके लिए गए हैं। ठेके लेना गुनाह नहीं है, लेकिन बतौर निर्दलीय विधायक उनकी कार्यप्रणाली परिवार को मजबूत करने के लिए ही रही है।
शुक्रवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कौशल ने कहा कि यदि जनता के हित में उन्होंने कोई एक भी मुद्दा उठाया हो, किसी विकास कार्य को हल करवाने के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन किया हो, तो उन्हें सूची को सार्वजनिक करना चाहिए। ताकि उनकी करनी और कथनी का पता चल सके।
उन्होंने उक्त कंपनी के कागजात मीडिया को दिखाते हुए कहा कि इसका 2019 में विस्तार किया गया था और तब इन्हें डायरेक्टर बनाया गया। लेकिन चुनाव लड़ने से पहले वह डायरेक्टर पद से अलग हो गए। अपने भाई को डायरेक्टर बनाया।
कौशल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी लालच की राजनीति कर रहे हैं हमीरपुर की जनता को वे वजह ही बेवकूफ बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं। जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है और अब क्योंकि उन्हें फिर से विपक्ष में ही बैठना है। तो ऐसे में जनता भाजपा को क्यों वोट देगी। कौशल ने कहा कि हालत अब भाजपा के काबू से बाहर हैं। उन्हें आंकलन करना चाहिए कि यह चुनाव आखिर क्यों हो रहा है। इसकी जरूरत क्यों पड़ी। निर्दलीय रूप में आशीष विपक्ष में बैठे रह सकते थे। इसमें तो कोई दिक्कत नहीं थी।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope