• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लंबित मामलों की जांच शीघ्र पूरी करने के जारी किए निर्देश

Instructions issued to complete the investigation of pending cases soon - Hamirpur News in Hindi

- मासिक संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए सेहत का ध्यान रखने के निर्देश
हमीरपुर। पुलिस लाइन हमीरपुर में पुलिस अधीचक भगत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मासिक संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप मंडलीय पुलिस अधिकारी बड़सर सचिन हीरेमठ, उप पुलिस अधीक्षक (मु0) नितिन चौहान, सुनील दत्त ठाकुर तथा जिला पुलिस हमीरपुर के 47 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

बैठक शुरू करने से पहले पुलिस लाइन हमीरपुर के सभागार में उपस्थित जिला पुलिस हमीरपुर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला पुलिस हमीरपुर परिवार की ओर से इस जिला में तैनात स्व. वरयाम सिंह का हाल ही में आकस्मिक निधन होने पर शोक व्यक्त किया तथा दो मिनट का मौन धारण करके उनको श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में सबसे पहले इस जिला के पुलिस कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित मुद्दों को सुना गया तथा सभी मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया गया। इस दौरान सभी थाना, पुलिस चैकी व इकाई प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए कि वे अपने-अपने थानों, चैकियों, इकाईयों, कार्यास्थलों तथा आवासीय परिसरों के रख-रखाब व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

इसके उपरांत अपराध बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व में घटित सभी अन्वेषणाधीन अभियोगों तथा इस जिला में कानून व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गहनता से समीक्षा की गई तथा समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना एवं पुलिस चैकी प्रभारियों को लंबित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी थाना एवं पुलिस चैकी प्रभारियों को मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों, शराब तस्करी व अवैध माल वितरण करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान को जारी रखने व कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इस दौरान सभी थाना व पुलिस चौकी के प्रभारियों तथा पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ अपनी सेहत व स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहें। प्रतिदिन नियमित व्यायाम करना सुनिश्चित करे तथा प्रतिदिन खेलकूद गतिविधियों में भी अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर ने बैठक के अंत में सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को अपना काम करते समय आम लोगों से पेशेवर, निष्पक्ष तथा शिष्ट व्यवहार करने के भी दिशा-निर्देश जारी किए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Instructions issued to complete the investigation of pending cases soon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: instructions issued, complete the investigation, pending cases soon, hamirpur, hp, himachal pradesh, additional superintendent of police rajesh kumar, sub divisional police officer badsar sachin hiremath, deputy superintendent of police municipal nitin chauhan, sunil dutt thakur, superintendent of police bhagat singh thakur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved