हमीरपुर। हिमाचल कौशल विकास निगम की ओर से युवाओं और स्टूडेंट को कई योजनाएं हैं जिनके माध्यम से लाभ उठा सकते हैं। प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निगम ने कौशल रथ को एडीसी जितेंद्र सांजटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ प्रदेश भर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को निगम की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। शिक्षण संस्थानों में भी कौशल रथ के माध्यम से युवाओं एवं स्टूडेंट्स को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह रथ जिला हमीरपुर के सभी विकास खंडों में जाकर लोगों को हिमाचल कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक आशा संदल ने , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope