हमीरपुर। भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे बेहतरीन समृद्ध संस्कृतियों में है जिसमें परिवार और संस्कार और संस्कृति का समावेश है। नेताजी सुभाष चंद्र बोष राजकीय महाविद्यालय में हिप्र विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव समूह-3 प्रतियोगिता में शनिवार के सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. अंजू बत्ता सहगल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत जैसी विविधताओं से परिपूर्ण अनूठी संस्कृति पूरे विश्व में कहीं पर देखने को नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि हमीरपुर महाविद्यालय के लिए यह बेहद गौरव का अवसर है कि उसे इस आयोजन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अंजू बत्ता सहगल ने शनिवार के समारोह के विशिष्ठ अतिथि भारेंज महाविद्यालय के प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्बाल को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
खालिस्तानी आतंकवादियों, समूहों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी
एशियाई खेल : चौथे दिन शूटिंंग में भारत को एक गोल्ड, एक सिल्वर
गौरव गोगोई ने असम के सीएम की पत्नी के खिलाफ आरोपों में पीएम से हस्तक्षेप की मांग की
Daily Horoscope