हमीरपुर। पुलिस विभाग द्वारा एनडीपीएस अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 36 मामले पंजीकृत करके विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ व अवैध शराब जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पहली जनवरी से 6 सितंबर तक चरस 10 एफ आईआर 02.230 किलोग्राम 20 व्यक्ति गिरफ्तार, हेरोइन (चिट्टा) 23 एफआईआर 105.09 ग्राम 32 व्यक्ति गिरफतार, अफीम 1 एफआईआर 06.64 ग्राम 1 व्यक्ति, भूसी 1 एफआईआर 266 ग्राम 1 व्यक्ति, नशीले पदार्थ, दवा का सेवन करते हुए पकड़े गए 1 व्यक्ति 1 एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की टीम द्वारा देशी, अंग्रेजी शराब, बीयर बरामद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान 59 मामलों में 1944200 एमएल 1944.2 लीटर)507162 एमएल 507.162 लीटर, बीयर 66 व्यक्तियों से 69240 एमएल 69.24 लीटर बरामद की है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope