हमीरपुर। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती के इलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया है। हमीरपुर जिले के बिझड़ी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली 18 वर्षीय मीनाक्षी ठाकुर एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने हमीरपुर प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवती मीनाक्षी ने अपनी मां के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू से सर्किट हाउस में भेंट की और उसने बताया कि वह गंभीर बीमारी से ग्रसित है और उसका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है, लेकिन परिवार इलाज का खर्च उठाने में समर्थ नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मीनाक्षी की मदद के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मीनाक्षी के इलाज के लिए जो भी खर्च होगा, वह प्रदेश सरकार वहन करेगी
इस मौके पर हिमाचल तकनीकी यूनिवर्सिटी की ओर से वाइस चांसलर शशि धीमान के नेतृत्व में इंप्लाइज ने 51 हजार का एक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को भेंट किया। यह ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायता कोष के लिए दिया गया है। मुख्यमंत्री सुक्खू से देर रात तक सर्किट हाउस में कई शिष्टमंडल मिले और अपनी-अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।
भाजपा ने फिर से शुरू किया मिस्ड कॉल अभियान, यहां देखें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा रोकने, तेज कार्रवाई का निर्देश दिया
महाकाल लोक कॉरिडोर में घोटाले को लेकर एमपी कांग्रेस हाईकोर्ट जाएगी
Daily Horoscope