• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारी बारिश से जानमाल का नुकसान, हिमाचल को पर्याप्त सहायता देगी केंद्र सरकार : अनुराग ठाकुर

Heavy rains cause loss of life and property, Central Government will provide adequate assistance to Himachal: Anurag Thakur - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और लोगों से संयम बरतने की अपील की है। अनुराग ठाकुर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण जानमाल का नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और स्थिति का धैर्य से सामना करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अधिकारियों से बात की है और भारी बारिश से उपजे हालातों पर चर्चा की। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को पर्याप्त सहायता दी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में पहले भी जब आपदा आई थी, तब भी केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त सहायता दी गई थी। गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोगों से संयम बरतने और स्थिति को सामान्य बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से कर रही है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार और प्रशासन की ओर से राहत-बचाव का काम किया जा रहा है।
रेस्क्यू टीम जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है। इसके अलावा, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे को हटाने का काम भी किया जा रहा है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गई है, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुई है।
सरकार ने भी लोगों से सावधानी बरतने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने पूर्व में तीन अगस्त तक ऊना, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की पूर्वानुमान जताया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Heavy rains cause loss of life and property, Central Government will provide adequate assistance to Himachal: Anurag Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, himachal pradesh, bjp mp anurag thakur, rain, chief minister sukhvinder singh sukhu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved