हमीरपुर। प्रदेश में दशकों से चली आ रही नंबरदार प्रथा को बंद ना किया जाए। सरकार किसी एक के कहने पर इस तरह की जनहित से जुड़ी प्रथा को बंद नहीं कर सकती है। यह मांग नंबरदार जन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष सुरदीप ठाकुर ने यहां कही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से नंबरदार जनता के बीच एक तरह से सरकार के प्रतिनिधि होते हैं, जो उन तक सरकार की कई चीजों को जहां पहुंचने का काम करते हैं। वहीं सरकार को राजस्व एकत्र कर भी देते हैं। गांव में यही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो सरकार के कामों तक जनता तक पहुंचना है।
समय के साथ कुछ बदलाव जरूर हुए हैं लेकिन इनकी उपयोगिता को कम नहीं माना जा सकता है। ग्रामीण इलाकों में आज भी भूमि संबंधी कामों को लेकर इनका काफी महत्व रहता है। इस मांग को संघ पूरी तरह से खारिज करता है और सरकार से मांग करता है कि दशकों से चली आ रही इस प्रथा को पहले की तरह ही जारी रखा जाए। ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिलती रहे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope