हमीरपुर। निर्माण कंपनी की लगातार जारी लापरवाही की बदौलत इस इलाके से होकर गुजरने वाले निर्माणाधीन अटारी-मनाली नेशनल हाईवे की हालत अब लोगों के जी का जंजाल बन चुकी हैं। निर्माण कार्य में जिस स्तर पर मुस्तैदी होनी चाहिए। उसमें लापरवाही हो रही है। उसकी खामियां लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी हैं।
हमीरपुर से अवाहदेवी तक पिछले डेढ़ साल से इस सड़क के निर्माण का कार्य चल रहा हैं। लेकिन कोई भी हिस्सा मुकम्मल नहीं हुआ है अब एक बार फिर बरसात में वाहन चालकों के लिए तो दिक्कतें ही दिक्कतें पैदा हो चुकी हैं। कारण यह है कि सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह सड़क तालाब में तबदील हो चुकी है। कई जगह सड़क पर पड़ा मलबा उठाया नहीं गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सबसे ज्यादा दिक्कत टौणीदेवी और फिर अवाहदेवी के आसपास देखने को मिल रही है वाहन चालक करें भी तो करें क्या क्योंकि तालाब बन चुके इन स्थानों को मिट्टी डालकर भरने का काम भी नहीं हो रहा है। कई जगह पाइप पेंट टूटी हैं। तो कई जगह पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। यानी सब कुछ उल्टा-पुल्टा है। दुहाई एक ही दी जा रही है, सड़क का निर्माण जारी है ऐसी दिक्कतें तो सहनी ही पड़ती हैं। निर्माण कंपनी का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। ना ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर बात करने को तैयार हैं। यही वजह है कि यहां के लोग कई बार प्रोटेस्ट भी कर चुके हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope