हमीरपुर। डाॅ राधाकृष्णन मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के रेजीडेंट डाॅक्टरों, फैकल्टी और प्रशिक्षु डाॅक्टरों ने कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में हुई महिला चिकित्सक की हत्या का कड़ा विरोध जताया है। सोमवार सुबह ओपीडी में जाने से पहले चिकित्सकों ने गेट मीटिंग कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। शाम के समय मेडिकल काॅलेज से गांधी चैक तक रेजीडेंट डाॅक्टरों व प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला।
इस दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने हाथों में पोस्टर लेकर न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रशिक्षु डाॅक्टरों का कहना है कि अस्पताल में चिकित्सकों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए। ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या कर देना चिंताजनक विषय है। प्रशिक्षु चिकित्सक की हत्या के मामले में संलिप्त पाए जाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौर रहे कि कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात छाती रोग विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा की हत्या की गई है। प्रशिक्षु डॉक्टर का शव नग्न अवस्था में मिला था। जिसके बाद देश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कार्यरत सभी चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा हो गया है और इस मामले को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।
चिकित्सकों कहना है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ ही अगर ऐसा होगा तो फिर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रजित ने कहा कि हमारा यह प्रोटेस्ट डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर है।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। कोलकाता में हुई चिकित्सक की हत्या निंदनीय है। इस तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उदेश्य है कि डाॅक्टर बिना किसी चिंता के अपनी डयूटी पूरी कर सकें जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम होना आवश्यक है।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope