• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधायक कैप्टन रंजीत की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज पर्ची काउंटर शिफ्ट करने की उठी मांग

Demand raised to shift the medical college slip counter in the presence of MLA Captain Ranjit - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। हमीरपुर जिला परिषद की बुधवार को हुई बैठक में जनता से जुड़ी हुई कई समस्याओं को जोर-शोर से उठाया गया। इस बार अधिकारी इस बैठक में बराबर पहुंचे हुए थे। कारण यह था कि पिछली मर्तबा इनकी गैरहाजिरी पर मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत करने की बात कही गई थी। इसीलिए हाउस के इस डर से अलग-अलग विभागों के मुख्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में एक बात यह भी खास रही कि सूजानपुर के कांग्रेस विधायक कैप्टन रंजीत सिंह भी पहुंचे हुए थे। परिषद की अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई।
जिला परिषद के सदस्य पवन कुमार का कहना था कि मेडिकल कॉलेज में पर्ची सिस्टम को ऐसी जगह पर शिफ्ट किया जाए जहां पर आने वाले तमाम मरीज और लोगों को फायदा हो सके मौजूदा जगह ठीक नहीं है पर्ची काउंटर शुरू में ही हो जाना चाहिए।

जिला परिषद के अध्यक्ष बबली देवी की शिकायती की टौणीदेवी क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है वहां इसका आना-जाना लोगों को तंग करता रहता है इसके अलावा जो नई पाइपलाइन पानी के लिए बिछाई गई है ओपन ही हैं इससे भी दिक्कत रहती है इन दोनों पर अलग-अलग विभागों ने शीघ्र अमली जामा पहनाने का फायदा किया है।

इस अवसर पर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि जिला परिषद का एक सदस्य 15 से 18 ग्राम पंचायतों का जनप्रतिनिधि होता है और उसके द्वारा उठाए गए मुद्दे सीधे तौर पर आम जनता से जुड़े होते हैं। सभी अधिकारियों को इन मुद्दों को गंभीरता के साथ लेना चाहिए तथा इनके निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से फील्ड विजिट करें।

उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर ही जनसमस्याओं की वास्तविकता का पता चलता है तथा उसका निवारण बेहतर ढंग से किया जा सकता है। उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील भी की।

कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि आचार संहिता की अवधि की समाप्ति के बाद प्रदेश सरकार विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित कर रही है। इसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी बहुत जरूरी है।

उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने इस बात पर ऐतराज बताया कि रंगस इलाके में खनन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी गड़बड़ झाला कर रहे हैं। वे सभी के चालान नहीं कर रहे उन्होंने अपने ट्रैक्टर के चालान कभी जिक्र किया और कहा कि या तो सभी के चालान हो या फिर किसी के ना हो पिक एंड चूज नहीं चलेगी।

एडीएम एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल चौहान ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि बैठक में उठाए गए मुद्दों के संबंध में विभागीय अधिकारी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने इस दिशा में सभी अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत अधिकारी एवं जिला परिषद की सचिव शशिबाला ने बैठक का संचालन किया तथा परिषद के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों के बारे में विभिन्न विभागों की ओर से प्राप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।इससे पहले, सभी सदस्यों ने कैप्टन रणजीत सिंह को विधायक निर्वाचित होने पर बधाई दी तथा उन्हें परिषद की ओर से सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Demand raised to shift the medical college slip counter in the presence of MLA Captain Ranjit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: demand raised, shift, medical college, slip counter, presence of mla, captain ranjit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved