• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोचिंग संस्थान के छात्र की पीजी में संदिग्ध मौत, तीसरी मंजिल से गिरा या गिराया

Coaching institute student dies under suspicious circumstances in PG, fell from third floor or was he pushed down - Hamirpur News in Hindi

परिजन बोले- जांच हो, पीजी वाले मौत के जिम्मेवार
हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला मुख्यालय पर कोचिंग संस्थान के एक स्टूडेंट आर्यन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना को लेकर परिजन बेहद गुस्से में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम हो गया है। उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

घटना बीती रात की है बस स्टैंड के पास में स्थित एक पीजी सेंटर पर या घटना हुई है बगल के ही एक कोचिंग सेंटर में यह स्टूडेंट कोचिंग ले रहा था। 16 वर्षीय इस छात्र का 2 दिन बाद जन्मदिन भी था। अब पुलिस इस सारे मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है। लेकिन घटना कैसे हुई? किन परिस्थितियों में हुई और यदि तीसरी मंजिल से आर्यन की गिरकर मौत हुई है, तो वह स्थिति क्यों बनी? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह घर पर बार-बार फोन करके यह कह रहा था कि उसे इस पीजी में खाना ठीक से नहीं मिल रहा और यहां का व्यवहार भी अच्छा नहीं है। जिस वक्त वह तीसरी मंजिल से गिरा उससे ठीक थोड़ा पहले यानी रात के 11:47 पर उसकी मां से बात हुई।

टांग और बाजू के कई टुकड़े हुए

बताया जा रहा है कि गिरने से उसकी बाजू और टांग में कई जगह फ्रैक्चर हो गए थे गर्दन में भी फ्रैक्चर था। पीजी के अंदर जैसे ही उसके गिरे होने की जानकारी मिली, तो एंबुलेंस बुलाई गई और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर किया गया था। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

आर्यन ठाकुर पिछले 7 महीना से यहां कोचिंग ले रहा था बिलासपुर जिला के हटवाड़ से ताल्लुक रखने वाले मृतक छात्र आर्यन के पिता सुनील ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बेटे को हॉस्टल में तंग किया रहा था और दो-तीन दिनों से बेटे से फोन पर भी बातचीत हुई थी। जिसमें बेटे ने यह बात बताई थी।

उन्होंने बताया कि बेटा पिछले 8 महीने से आकाश संस्थान में कोचिंग ले रहा था और निजी हॉस्टल में रह रहा था। उनका कहना है कि इस मामले की जांच हो और जो भी दोषी हो उसे कड़ी सजा मिले। क्योंकि यह घटना सामान्य नहीं है। उन्होंने बताया कि गत रात को बेटे के साथ हुई बातचीत की फोन रिकार्डिंग भी उनके पास है। जिसमें बच्चे ने बताया है कि मुझे ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर बच्चे को तंग किया जा रहा था।
वहीं छात्र के चाचा ने बताया कि पीजी के मालिक के द्वारा भी बच्चे के बारे में बता सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बच्चे को खाने देने के चलते पिटाई की गई है और उसके चलते बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीजी के मालिक के खिलाफ कडी कारवाई की जानी चाहिए।

बच्चा खुद ही कुछ दिनों से अपसेटथा

पीजी मालिक विकास का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से आर्यन उदास रह रहा था और पिछली रात पौने बारह बच्चे के पिता से बात हुई है और बातचीत करने के तुरंत बाद ही बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है। वहीं गिरने के बाद मेडिकल कालेज में पहुंचाया गया है जहां पर प्राथमिक उपचार हुआ है। लेकिन उसके बाद बच्चे की मौत हुई है।

उधर एएसपी राजेश कुमार का कहना है कि छानबीन शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है वह भी जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Coaching institute student dies under suspicious circumstances in PG, fell from third floor or was he pushed down
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, himachal pradesh, coaching institute, student, death, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved