-घोषित होगा या फिर किसी और कानूनी दांवपेंच में फंस जाएगा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमीरपुर। राज्य चयन आयोग के रवैए से नाराज हो कर अनशन पर बैठे जेओए (आईटी) पोस्टकोड-817 के अभ्यार्थियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। नतीजे को घोषित करने को लेकर इस वर्ग के अभ्यर्थियों में अच्छी खासी नाराजगी छाई हुई है। खराब मौसम गर्मी के बीच आयोग के कार्यालय के गेट के बाहर इन अभ्यर्थियों के अनशन का मंगलवार को 19वां दिन हो गया है। लेकिन ना तो आयोग के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार हैं और ना ही सरकार से कोई दिलासा मिल रही है।
लेकिन एक बात तय है जिस तंबू को लगाकर अभ्यर्थी दिन-रात डटे हुए हैं लगता नहीं वह रिजल्ट घोषित होने तक तंबू को उखाड़ेंगे? शांतिपूर्ण ढंग से जारी क्रमिक अनशन के बीच में प्रदेश भर के ऐसे अभ्यर्थी रोज-रोज यहां पहुंच रहे हैं कई महिलाएं बच्चों के साथ यहां धरना प्रदर्शन पर दिनभर बैठ रही हैं। लेकिन आयोग के भीतर से कोई ऐसा समाचार उन्हें नहीं मिल रहा। जिसमें यह पता चल जाए कि रिजल्ट घोषित करने के लिए अब नई कोई डेट तय हो गई है।
एक सप्ताह का दिया था टाइम
दरअसल में 19 दिन पहले आयोग के अधिकारियों ने दावा किया था की एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट घोषित कर दी जाएगा और यह अभ्यर्थी बेवजह ही यहां धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। लेकिन अब इन अभ्यर्थियों की मजबूरी साफ दिखने लगी है कि आयोग ने इन्हें रिजल्ट घोषित करने के लिए एक सप्ताह का झूठा दावा किया था।
धरना प्रदर्शन स्थल पर बैठे आशु, अनिल, मोहित, मनोज, रीता, स्वाति, अमित और कमलकांत ने बताया कि अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है। वह इस आंदोलन को किसी नए तरीके से शुरू करने की तैयारी में भी हैं। ताकि कुंभकरण की नींद सोए इस आयोग को जागने के लिए नया बंदोबस्त किया जाए।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope