हमीरपुर। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए घोषित बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा 18 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे इस मौके पर प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काबिले गौर यह है कि हिमाचल में राज्यसभा सदस्य के चुनाव के दौरान ऑपरेशन लोटस को लेकर जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ था उसके बाद आशीष शर्मा ने निर्दलीय विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था। यह इस्तीफा कुछ समय पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर किया था। इस संदर्भ में अब हिमाचल के तीन विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में उपचुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने उनके लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेसी अभी इंतजार में है।
उधर आशीष शर्मा ने कहा कि पार्टी और जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के लोगों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा और जिन गांवों में सड़क सुविधा नहीं है। वहां पर बड़ी गाड़ी न जाने की सूरत में एंबुलेस पहुंचाने के लिए सड़क बनाई जाएगी। उन्हांेने कहा कि हर गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो इसके लिए काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में निजी स्वार्थ के लिए लडाई नहीं लड़ी जा रही है, बल्कि यह लडाई केवल क्षेत्र की जनता के लिए लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है कि कौन कैसा है। उन्हांेने कहा कि आने वाले भविष्य की लड़ाई के साथ साथ मान सम्मान की भी लड़ाई है।
उन्होंने दावा किया है कि जनता फिर से समर्थन देगी और विधानसभा में भेजेगी।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope