हमीरपुर। अणू स्थित सिंथेटिक ट्रैक में सामाजिक संस्था यश की ओर से नशे के खिलाफ जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। प्रदेश भाजपा सचिव एवं संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने कहा कि एशियन गेम्स में पदक तालिका में भारत के पदों की संख्या बढ़ने से जहां विश्व पटेल पर राष्ट्र का सम्मान बढ़ा है, वहीं देशवासियों में युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बहुत सी खेल योजनाओं को लाकर युवाओं को उससे जोड़ रहे हैं। पुरुष वर्ग के 2000 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम , आदित्य पटियाल दूसरे, अरुण शर्मा तीसरे, अभय चौथे व रोहित पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा विशाल, अतुल, रजत, अजय, निशु कुमार पहले 10 स्थानों में रहे। करण और गौरव होटल मैनेजमेंट अपने वर्ग में प्रथम और दूसरे स्थान पर रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं महिला वर्ग के 2000 मीटर में शिवली प्रथम, रिचा दूसरे व राशि तीसरे स्थान पर रहे।
सुहान, शगुन, पलक, रीतिका, अर्पित, शिवांगी, स्वेता ने भी बेहतर स्थान प्राप्त किया, उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पूर्व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमल ठाकुर, ज्योति सुरंम सिंह, मनोज अवाती, रंजीत ठाकुर, सेवानिवृत प्रेम ठाकुर, सुरेश कटोच, राजेश ठाकुर, राजू मिन्हास, विजय ठाकुर, अनंत राम सुमन भी मौजूद थे।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग से सवाल, 'महाराष्ट्र में 5 महीने में 39 लाख नए वोटर कैसे जोड़े गए?'
इंदौर में टैंकर में घुसी ट्रैवलर, 6 लोगों की मौत, 17 घायल
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
Daily Horoscope