• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पढ़ाई के साथ-साथ युवा खेलों में भी बढ़-चढ़कर ले भाग: सीएमओ

Along with studies, youth should also participate actively in sports: CMO - Hamirpur News in Hindi

-शिवानी और चमन ने जीती 5 किलोमीटर मैराथन रेस हमीरपुर। जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी की मैराथन रेस आयोजन किया गया। सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत करते हुए खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वेच्छा से एचआईवी एड्स टेस्ट करवाने के लिए आगे आ सकता है। युवाओं को नशे से दूर रहकर ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए इससे आगे बढ़ाने के लिए उन्हें मंच भी मिलता है और अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलता है।
जिला एड्स कंट्रोल कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है।
प्रदेश घर में इट्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से तीन तरह की युवाओं के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है इनमें मैराथन दौड़, रिल मेकिंग प्रतियोगिता और ड्रामा कंपटीशन आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स ड्रग एब्यूज से संबंधित 30 सेकंड का युवा रिल मेकिंग करके दे सकते हैं जिसे ऑनलाइन आगे भेजा जाएगा जहां से विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विजेताओं को 4000 तक की राशि से सम्मानित किया जाएगा। जो विजेता खिलाड़ी होंगे उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी भेजा जाएगा।
कौन रहा विजेता
सोसाईटी की ओर से आयोजित की गई 5 किलोमीटर की मैराथन प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। लड़कों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चमन लाल, द्वितीय रोहित कुमार और तृतीय स्थान पर अभय शर्मा रहे। लड़कियों की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शिवाली ने प्रथम स्थान, रिचा शर्मा द्वितीय और राशि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके जिला स्पोर्ट्स अधिकारी पूर्ण कटोच के अलावा एमईआईओ सुरेश कुमार भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Along with studies, youth should also participate actively in sports: CMO
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, district aids control society, marathon race, cmo doctor, rk agnihotri, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved