हमीरपुर। अटारी-मनाली NH-03 पर डंपर हादसे लगातार हो रहे हैं। बुधवार सुबह भी छठी मर्तबा हादसा हो गया। डंपर में कोई तकनीकी खराबी थी या नहीं? इसका तो मालूम नहीं। लेकिन गनीमत यह रही कि सड़क से लुढ़कने से पहले ड्राइवर ने छलांग लगाकर जान बचा ली।
बताया गया कि सामने से आ रहे दूसरे वाहनों को पास देते समय यह हादसा हुआ है। ड्राइवर जिस स्थान पर वाहन को ले गया, वहां पर डंगा तो लगा था, लेकिन जमीन गीली थी, यही कहा जा रहा है। ड्राइवर का कहना था कि बैक गियर काम नहीं कर रहा था और इस बारे में कंपनी को पहले भी कई बार बताया गया। यहां भी वैसा ही हुआ, जब वहां खतरनाक जगह पर पहुंच गया, तो बगल में जाने वालों ने उन्हें तुरंत उतरने की सलाह दी। और फिर पल भर में ही हादसा हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्माण कंपनी पहले से विवाद में, छह हादसे हो गए;
जो निर्माण कंपनी इस नेशनल हाईवे पर काम कर रही है वह पहले से ही विवादों में है। पिछले रोज यहां पर मुख्यमंत्री कार्यालय से आए आदेशों के मुताबिक निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची गई थी। इससे पहले भी कई जगह पर इसी तरह के डंपर हादसे का शिकार हो चुके हैं।
इनमें तकनीकी खामियां बेशुमार हैं, यही वजह है कि इस बार छठा हादसा हो गया। लेकिन निर्माण कंपनी गौर नहीं कर रही। यही कहा जा रहा है। बुधवार सुबह का यह हादसा दरकोटी गांव के पास हुआ। जिसमें यह हादसा हुआ तब डंपर खाली था और बस निर्माण सामग्री छोड़कर फिर से कोहलू सिद्ध स्थित प्लांट पर जा रहा था।
जस्टिन ट्रूडो: भारत विरोधी रुख अपनाकर डगमगाता राजनीतिक करियर संभालने की कोशिश
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
Daily Horoscope