हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर परिसर में वीरवार को जेईई मेन की मेरिट के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की दूसरे चरण की काउंसलिंग हुई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के पहले दिन जेईई मेन के आधार पर सामान्य श्रेणी सहित ऑल इंडिया कोटा, बेटी है अनमोल, ईडब्ल्यूएस कश्मीरी विस्थापित व टीएफडब्ल्यू कोटे से जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में लगभग 73 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई।
तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें पांच अगस्त तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि दो अगस्त को जेईई मेन के आधार पर ओबीसी, एससी, एसटी और इन्हीं वर्गों की उप श्रेणियों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope