• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रवक्ता के 3,334 पद खाली, अविलंब प्रमोशन करे सरकार : संघ

3,334 posts of spokesperson are vacant, government should promote them immediately: Sangh - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। हिमाचल में सेकेंडरी एजुकेशन में टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति में हो रही देरी पर राजकीय टीजीटी कला संघ नाराज है। संघ का कहना है कि इसी वजह से प्रदेश भर में हजारों पद खाली चल रहे हैं। राजकीय टीजीटी कला संघ ने कहा है कि इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। संघ का कहना है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन प्रवक्ता के 3334 पद रिक्त चल रहे हैं। महासचिव विजय हीर ने बताया कि वर्तमान में विषय फिजिक्स के 142, कैमिस्ट्री के 161, बायोलॉजी के 81, गणित के 165, इतिहास के 262, अंग्रेजी के 250,हिंदी के 283,राजनीति विज्ञान के 315, अर्थशास्त्र के 120,भूगोल के 40, संस्कृत के 60, समाजशास्त्र के 18,संगीत के 25, गृह विज्ञान के 4, कॉमर्स के 423, आई पी विषय के 985 पद रिक्त पड़े हैं। आई पी विषय में केवल सीधी भर्ती की जाती है जबकि इस विषय के लिए भी पदोन्नति का प्रावधान होना चाहिए। इस तरह कुल 3334 रिक्त पद उपलब्ध हैं जिसमें से अगर आईपी यानी कंप्यूटर शिक्षा विषय को कुल पदों से निकल दिया जाए तो 2349पद भर्ती और पदोन्नति में रिक्त चल रहे हैं। इनमें से आधे पद यानि 1175 पद टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति से भरे जा सकते हैं। हीर ने बताया कि प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 585 प्रवक्ता पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें हिंदी विषय में 117, इतिहास में 115 और राजनीति शास्त्र में 102 पद ,अंग्रेजी के 63, अर्थशास्त्र के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और काॅमर्स विषय के 47 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के बाद भी प्रवक्ता कैडर में 2749 पद रिक्त रह जाएंगे। ऐसे में टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति के लिए चार माह से लंबित 600 टीजीटी शिक्षकों की पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी करनी चाहिए ताकि शिक्षक और शिक्षार्थी हितों की रक्षा की जा सके। हीर ने बताया कि संघ इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिलेगा ताकि प्रमोशन लिस्ट शीघ्र जारी करने हेतु उचित कदम उठाए जा सकें।
बैकलॉग पर भी ध्यान दे सरकार ;
संघ का कहना है कि प्रवक्ता वर्ग में अंग्रेजी विषय के 10 पद एसटी,हिंदी विषय के 2 पद एसटी,अर्थशास्त्र में20 पद एसटी, गणित में 11 पद एसटी,फिजिक्स में 15 पद एसटी, संस्कृत में 25 पद सामान्य वर्ग,7 एससी, 8 एसटी, समाजशास्त्र में 1 एसटी, कॉमर्स में80 सामान्य वर्ग,25 एससी, 23 एसटी,7 एसएपी, भूगोल में 24 सामान्य वर्ग, 7 एससी,2 एसटी और गणित में 11 सामान्य वर्ग,2 एससी और 1 एसटी वर्ग के पद बैकलॉग में हैं। यह सारा बैकलॉग प्रमोशन से क्लीयर करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3,334 posts of spokesperson are vacant, government should promote them immediately: Sangh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, state tgt arts association, anger, delay, promotion, tgt to lecturer, secondary education, himachal, union, posts, vacant, chief minister, 3334 posts, spokesperson, higher education department, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved