हमीरपुर। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के वार्ड नंबर 8 में चोरी की एक घटना हुई है। डॉक्टर अभिमन्यु के घर पर चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय पूरा परिवार अपने घर ऊना गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने दरवाजे को तोड़कर घर में रखे हुए दो लैपटॉप, घड़ी, प्रेस और अन्य समान पर हाथ साफ कर किया।
वहीं बीती रात भी कुछ संदिग्ध लोगों की कॉलोनी में घूमने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिससे कॉलोनी के सभी लोग दहशत में है। चोरी का मामला सदर थाना में दर्ज हो गया है। कॉलोनी की महिला बबिता शर्मा का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों से कॉलोनी के लोग दहशत के माहौल में हैं। उनका कहना है कि पुलिस को सूचना तो दे दी गई है लेकिन इस तरह की घटनाओं को फिर से कोई अंजाम न दे इस पर पुलिस को और मुस्तेदी दिखानी होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उधर डॉ अभिमन्यु ने बताया कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पूरे घर में सामान को बिखेर कर रखा हुआ था। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए, ताकि इन चोरों को पकड़ा जा सके। पुलिस ने चोरी की घटना के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी जांचा है। एसपी डॉक्टर आदित्य शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
युवक का अपहरण कर मारपीट एवं लूटपाट के मामले का खुलासा, छह आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope