• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचलः आटा चक्की की सॉकेट में दुपट्टा फंसा, बच्ची की मौत

Himachal: Dupatta stuck in flour mill socket, girl dies - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर (हि.प्र.)। ग्राम पंचायत गोइस के खोरड गांव में प्रवासी मूल के परिवार की 9 वर्षीय बच्ची की आटा चक्की के बाहर निकली सॉकेट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मासूम वहां नल से पानी भर रही थी। उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। वह आटा चक्की से बाहर की तरफ से निकली सॉकेट की चपेट में आ गई। दुपट्टा सॉकेट में फंसने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों का जमघट लग गया। बच्ची के परिजन भी पहुंचे।
मृतक की पहचान मनीषा कुमारी (9) पुत्री राजेश साहनी निवासी गांव गोसाईटोल डाकघर टोलपत्ती तहसील राजनगर जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है। वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला गलोड में पांचवीं की छात्रा थी। रितिका का पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है।
जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय बच्ची खोरड़ क्षेत्र में आटा चक्की के पास पानी भर रही थी। इसी दौरान बच्ची का पांव फिसला और वह आटा चक्की से बाहर निकली हुई सॉकेट की चपेट में आ गई। दुपट्टा सॉकेट में फंस जाने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस सहायता कक्ष गलोड से कर्मचारी तथा पुलिस थाना परिसर से एसएचओ प्रवीण राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों सहित अन्य लोगों के बयान कलमबद कर शव को कब्जे में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया।
थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि बच्ची का पांव फिसलने से यह हादसा पेश आया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। थाना प्रभारी प्रवीण राणा गलोड क्षेत्र में गश्त पर थे। सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहीं प्रशासन की तरफ से तहसीलदार के निर्देशों पर स्थानीय कानूनगो के माध्यम से पीड़ित परिवार को ₹5000 की फौरी राहत प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal: Dupatta stuck in flour mill socket, girl dies
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, khord village, gram panchayat gois, socket, flour mill, filling water, tap, leg slipped, grip, dupatta, spot, hiamchal pradesh, crime news in hindi, crime news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved