हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने जून और जुलाई में प्रस्तावित स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) की फाइनल परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। यूजी व पीजी कक्षाओं की 26 जून से परीक्षाएं शुरू होंगी और 31 जुलाई तक चलेंगी।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ठाकुर ने कहा कि जून-जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। स्टूडेंटस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। परीक्षाएं सुबह और सांय के सत्र में आयोजित की जाएंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुनर्मूल्यांकन के लिए 7 जुलाई तक करें आवेदनः
हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे हैं। दिसंबर 2022 की परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी इसके लिए 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भरकर उपरोक्त तिथि तक ही टेक्निकल यूनिवर्सिटी भेजना होगा। पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए से संबंधित पूरी डिटेल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पुनर्मूल्यांकन के लिए लिंक भी वेबसाइट पर ही हैं।
केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में 25 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती हुई : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
10 वर्षीय कृष अरोड़ा असाधारण प्रतिभा के हैं धनी, 162 आईक्यू स्कोर के साथ आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी है तेज दिमाग
बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की परीक्षा रद्द, प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका
Daily Horoscope