हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए कांउसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी और संबंधित सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में बी-टेक, बी-फार्मेसी, एम-टेक, एमबीए, एमसीए, बी-आर्क सहित अन्य विषयों की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 9 जून से पात्र अभ्यर्थी काउंसिलिंग का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके लिए पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। उन्होंने कहा कि बी-टेक (लेटरल व डायरेक्ट एंट्री), बी-फार्मेसी (लेटरल व डायरेक्ट एंट्री), बीबीए, बीसीए, बीएससी एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बी-आर्क, एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, एम-टेक, एम फार्मेसी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी और पीजी डिप्लोमा योग में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। जिसके लिए 9 जून से पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपरोक्त सभी स्नातक व स्नातकोत्तर विषय में प्रवेश के लिए पात्रता संबंधित जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लगी सूचना विवरणिका में देख सकते हैं। जिसमें सभी विषयों में प्रवेश के लिए पात्रता का पूरा ब्यौरा दिया है।
अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा (कॉमन एट्रेंस टेस्ट) दी है। उन्हें भी काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा बी-टेक में डायरेक्ट एंट्री के लिए जेईई मेन परीक्षा देने वाले को भी काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जल्द की उपरोक्त विषयों की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
हरियाणा एचबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025: दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 नवंबर से
185 नगरीय निकायों में निकलीं सफाईकर्मियों के 23820 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू
विकसित भारत फेलोशिप प्रोग्राम के लिए जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख
Daily Horoscope