धर्मशाला। आईपीएल-2024 में पंजाब किंग्स प्ले ऑफ रेस से बाहर हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को धर्मशाला में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा दिया। इस जीत से बेंगलुरु ने अपने प्लेऑफ में क्वालिफाई होने की उम्मीदों को बरकरार रखा।
धर्मशाला में स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। विराट कोहली ने 92, रजत पाटीदार ने 55 और कैमरन ग्रीन ने 46 रन बनाए। पंजाब से हर्षल पटेल ने 3 और विद्वत कवेरप्पा ने 2 विकेट लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंजाब किंग्स 17 ओवर में 181 रन बनाकर सिमट गई। टीम से राइली रुसो ने 61 रन बनाए। वहीं शशांक सिंह 37, जॉनी बेयरस्टो 27 और सैम करन 22 ही रन बना सके। बेंगलुरु से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए।
दौसा में 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेमर लिएंडर पेस से मुलाकात की
भारत की आलोचना करने का जवाब आक्रामकता से देना होगा: गावस्कर
Daily Horoscope