• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

परमार ने दिए मेले के दौरान विशेष यातायात योजना बनाने के निर्देश

Vipin Parmar instructed to make special traffic plan during the fair - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल की विशिष्ट संस्कृति, परम्पराओं और विरासत को सहेजने एवं व्यापक तौर पर बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों को बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने इसमें सभी लोगों से सक्रिय सहयोग का आग्रह करते हुए पालमपुर के राज्य स्तरीय होली महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बेहतर तालमेल से कार्य करने को कहा।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पालमपुर में आत्मा प्रोजेक्ट सभागार में राज्य स्तरीय पालमपुर होली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। पालमपुर का राज्य स्तरीय होली महोत्सव 27 फरवरी से 2 मार्च, 2018 तक मनाया जाएगा।


उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के दौरान विशेष यातायात योजना बनाने के निर्देश दिए साथ ही परिवहन विभाग को मेले के दौरान लोगों की सुविधा के लिए आवश्यकता अनुरूप बस सेवा उपलब्ध करवाने को कहा ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को मेले के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रबंध करने को कहा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी की सहभागिता पर जोर दिया।


विपिन परमार ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। ऐसे आयोजनों से जहाँ समाज में भाईचारा बढ़ता है वहीं आर्थिक तौर पर भी लोगों को फायदा होता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर होली मेले का अपना ऐतिहासिक महत्व है और यह लोगों की अटूट आस्था का भी प्रतीक है । उन्होंने कहा कि आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए हम सब को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि होली महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कमेटी योजना बनाकर कार्य करे। उन्होंने पालमपुर के लोगों, संस्थाओं और विभिन्न विभागों का महोत्सव की सफलता में हर प्रकार के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी लगन के साथ कार्य करने का आह्वान किया ।


ये होंगे मेले के आकर्षण


बैठके में बताया गया कि मेले के दौरान 27 फरवरी को बेबी शो तथा डॉग शो और 28 फरवरी को फ्लावर शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान बालीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, चेस, रस्साकशी इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनियां लगाएंगे।


बैठक का संचालन एसडीएम पालमपुर एवं होली मेला समिति के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया । उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का स्वागत करते हुए उन्हें मेले की तैयारियों एवं इस बार महोत्सव को अधिक आकर्षक बनाने के लिए शामिल की गई नई मनोरंजक गतिविधियों बारे अवगत करवाया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vipin Parmar instructed to make special traffic plan during the fair
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vipin parmar, minister instructed to make special traffic plan, fair, राज्य स्तरीय होली महोत्सव, minister vipin parmar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved