• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 3

गरीबो के जीवन में खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं संचालित: सरवीन चौधरी

बैठक में कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत बजट का अनुमोदन किया गया। गौरतलब है कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने पेंशन दरों में बढ़ोतरी की है। 750 रुपए की जगह 850 रुपए और 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 1300 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है।

जिला में गृह अनुदान योजना के तहत 316 घरों का निर्माण किया जाएगा। योजना के तहत गृह निर्माण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए और मुरम्मत कार्य के लिए 25 हजार रुपए का प्रावधान है। इसके अलावा अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत साढ़े 49 लाख रुपए व्यय किये जाएंगे अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत आजीविका कमाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना में आय सीमा की शर्त को समाप्त कर दिया गया हैं तथा छात्रवृत्ति की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। दिव्यांग विवाह अनुदान योजना के तहत 40 से 74 प्रतिशत तक के दिव्यांगों के मामलों में 25 हजार और 75 से 100 प्रतिशत के मामलों में 50 हजार की अनुदान राशि दी जा रही है। इस योजना के तहत जिला में इस वर्ष 7 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं को कम्पयूटर प्रशिक्षण और दक्षता के लिए मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। योजना के तहत जिला में इस वर्ष 1604 युवाओं को सहायता प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, मदर टेरेसा मातृ सम्बल योजना के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में भी 1.42 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला स्वयं रोजगार योजना के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में 1 लाख 40 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गत वर्ष कुल 445 लाभार्थियों को 1 करोड़ 78 लाख रुपयेे की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है और वर्तमान वित्त वर्ष में भी 1 करोड़ 24 लाख 60 हजार रुपये बजट का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत गत वर्ष 2 करोड़ 64 लाख रुपये व्यय किये गये थे तथा वर्तमान वित्त वर्ष में भी 2 करोड़ 82 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़े

Web Title-Various schemes operated for prosperity in the lives of poor people: Sarveen Chaudhary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sarveen chaudhary, 6068 new eligible beneficiaries, social security pension, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi, various schemes operated for prosperity in the lives of poor people sarveen chaudhary
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved