धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने बुधवार को शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत नागनपट्ट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस संस्थान के शुरू होने से यहां की 9 पंचायतों के 23 गांवों के लगभग 20 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरवीन चौधरी नेे कहा कि शाहपुर में मुख्यमंत्री ने अपने पहले दौरे के दौरान इस पीएचसी को खोलने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शुरू होने वाला प्रथम पीएचसी है। जिसने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी ये संस्थान पंचायत के भवन में चलेगा और शीघ्र ही इसका अपना भवन बनाया जाएगा। जमीन विभाग के नाम हो गई है अब आगे की कार्यवाही की जाएगी।
शहरी विकास मंत्री नेे कहा कि अटल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत सरकारी व निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले शिशुओं को एक डिलीवरी किट निःशुल्क दी जा रही है। पीएचसी में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई योजना के अंतर्गत 106 दवाइयाँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर के अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 बिस्तरों का कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया व धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस पीएचसी में एक चिकित्सक व फार्मासिस्ट ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने शाहपुर के बीएमओ डॉ. मोहन चौधरी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि उनके अस्पताल में आने से अस्पताल कीे व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope