धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी (Sarwan Chaudhary) ने आज (शुक्रवार) को शाहपुर में बनने वाले बस अड्डे को लेकर पुलिस, राजस्व व एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में बस अड्डे के निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया ताकि इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने बस अड्डे के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक काँगड़ा विमुक्त रंजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope