धर्मशाला। इस अवसर नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने जनमंच में पधारने के लिए उद्योग मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों के हितों की रक्षा करने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिये प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने उद्योग मंत्री से नूरपुर के औद्योगिक विकास के लिये प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने नूरपुर आईटीआई के स्तरोन्नयन पर ध्यान देने का आग्रह किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप कुमार ने अवगत करवाया कि प्री जनमंच अवधि में संबंधित 15 पंचायतों में पात्र लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बुढ़ापा, विधवा तथा दिव्यांग पैंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, डिजीटल राशन कार्ड, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व टीकाकरण, हर घर में शौचालय इत्यादि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना तय किया गया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और स्वच्छता शिविर लगाए गए।
कार्यक्रम में आए 150 मामले इस दौरान जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 150 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 130 समस्याओं का निपटारा मौके पर कर दिया गया। शेष का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope