• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केन्द्र धर्मशाला में चयन हेतू ट्रायल

Trial for selection in Indian Sports Authority, Training Center Dharamsala - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केन्द्र धर्मशाला के केन्द्र प्रभारी केहर सिंह पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 16 फरवरी, 2019 तक प्रशिक्षण केन्द्र धर्मशाला में बालिकाओं हेतु एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल खेलों में चयन हेतू ट्रायल होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 16 फरवरी, 2019 को प्रातः 9 बजे तक प्रशिक्षण केन्द्र धर्मशाला में अपनी उपस्थित दर्ज करवाएं। पटियाल ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु व्यक्तिगत 12 से 18 वर्ष तथा टीम इवेंट 10 से 14 वर्ष के मध्य हो।

पात्रता

व्यक्तिगत इवेंट में प्रतिभागी कम से कम जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में पहले तीन स्थान धारक हो। व्यक्तिगत इवेंट में कम आयु वाले प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टीम इवेंट में प्रतिभागी ने कम से कम राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लिया हो। सिर्फ असाधारण प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को यदि कोई रिक्त स्थान हो तो टीम इवेंट में 14 से 18 वर्ष की आयु के तहत शामिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल में असाधारण ऊंचे कद वाले प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को आयु प्रमाण पत्र की दो प्रतिलिपियां पंचायत, स्कूल, नगर निगम द्वारा जारी की होनी चाहिए। खेल उपलब्धियों की दो प्रतियां, पांच नवीनतम पासपोर्ट साईज की फोटो तथा आधार कार्ड की दो प्रतियां लाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि चुने गये प्रतिभागी को निःशुल्क आवास, भोजन, खेल प्रशिक्षण, चिकित्सा बीमा, खेल किट व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया की चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। ट्रायल के दौरान खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trial for selection in Indian Sports Authority, Training Center Dharamsala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kehar singh patial, training center dharamsala, selection purpose, trial, केहर सिंह पटियाल, प्रशिक्षण केन्द्र धर्मशाला, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved