• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत-श्रीलंका वनडे क्रिकेट मैच के लिए ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Traffic arrangements in Dharamshala for India-Sri Lanka ODI cricket match - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। जिला दंडाधिकारी सीपी वर्मा ने धर्मशाला में 10 दिसम्बर, 2017 को भारत व श्रीलंका के मध्य आयोजित होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान धर्मशाला तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था निर्धारित की है। इसे लेकर जिला दण्डाधिकारी ने अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक मैच वाले दिन कांगड़ा-बगली रोड़ व गग्गल से आने वाले वाहनों को चैतड़ू-शीला-दाड़ी से धर्मशाला की ओर भेजा जायेगा।

कचहरी बस ठहराव से डिग्री कॉलेज वाया केसीसी बैंक और जिला परिषद् कार्यालय से होम गाडर््स कार्यालय तक यातायात को कांगड़ा की तरफ वन-वे किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाईन से शिक्षा बोर्ड के मार्ग को केवल बाहर जाने वाले वाहनों के लिये रखा गया है। इस मार्ग पर धर्मशाला की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

अधिसूचना के अनुसार धर्मशाला से कांगड़ा की ओर जाने वाले वाहनों के लिये कचहरी अड्डा बस ठहराव से डॉक्टर खन्ना क्लीनिक तक का मार्ग भी वन-वे रहेगा। सैनिक विश्राम गृह के उत्तर में स्थित सम्पर्क मार्ग भी वन-वे होगा और इस पर केवल कॉलेज की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति होगी।

सैनिक विश्राम गृह के दक्षिण में पुल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र सम्पर्क मार्ग पर नीचे की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगीे। स्कूल शिक्षा बोर्ड से धर्मशाला मुख्य मार्ग पर कचहरी की ओर आने वाले वाहन डॉक्टर खन्ना क्लीनिक चौक से सम्पर्क मार्ग से कचहरी की तरफ से जायेंगे, यह मार्ग भी वन-वे रहेगा।

आईटीआई दाड़ी से एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम तक का मार्ग भी वन रहेगा और इस पर केवल खिलाड़ियों के वाहन ही चलेंगे। मैच वाले दिन में प्रातः 9 बजे से मैच के समाप्त होने तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जबकि आपात सेवाओं में लगे वाहनों को इन आदेशों से छूट रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Traffic arrangements in Dharamshala for India-Sri Lanka ODI cricket match
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india and sri lanka match in dharamsala, odi cricket match in himachal on december 10, 2017, traffic arrangements in dharamshala for cricket match, india-sri lanka odi in himachal pradesh, dharamshala district magistrate, cp verma, hpca cricket stadium, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved