धर्मशाला। जिला दंडाधिकारी सीपी वर्मा ने धर्मशाला में 10 दिसम्बर, 2017 को भारत व श्रीलंका के मध्य आयोजित होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान धर्मशाला तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था निर्धारित की है। इसे लेकर जिला दण्डाधिकारी ने अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक मैच वाले दिन कांगड़ा-बगली रोड़ व गग्गल से आने वाले वाहनों को चैतड़ू-शीला-दाड़ी से धर्मशाला की ओर भेजा जायेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कचहरी बस ठहराव से डिग्री कॉलेज वाया केसीसी बैंक और जिला परिषद् कार्यालय से होम गाडर््स कार्यालय तक यातायात को कांगड़ा की तरफ वन-वे किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाईन से शिक्षा बोर्ड के मार्ग को केवल बाहर जाने वाले वाहनों के लिये रखा गया है। इस मार्ग पर धर्मशाला की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
अधिसूचना के अनुसार धर्मशाला से कांगड़ा की ओर जाने वाले वाहनों के लिये कचहरी अड्डा बस ठहराव से डॉक्टर खन्ना क्लीनिक तक का मार्ग भी वन-वे रहेगा। सैनिक विश्राम गृह के उत्तर में स्थित सम्पर्क मार्ग भी वन-वे होगा और इस पर केवल कॉलेज की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति होगी।
सैनिक विश्राम गृह के दक्षिण में पुल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र सम्पर्क मार्ग पर नीचे की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगीे। स्कूल शिक्षा बोर्ड से धर्मशाला मुख्य मार्ग पर कचहरी की ओर आने वाले वाहन डॉक्टर खन्ना क्लीनिक चौक से सम्पर्क मार्ग से कचहरी की तरफ से जायेंगे, यह मार्ग भी वन-वे रहेगा।
आईटीआई दाड़ी से एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम तक का मार्ग भी वन रहेगा और इस पर केवल खिलाड़ियों के वाहन ही चलेंगे। मैच वाले दिन में प्रातः 9 बजे से मैच के समाप्त होने तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जबकि आपात सेवाओं में लगे वाहनों को इन आदेशों से छूट रहेगी।
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
भाजपा ने यूपी की हारी 14 सीटों को जीतने की रणनीति पर किया मंथन
गोल्डी बरार से बहुत पहले बिंदी जोहल था भारतीय-कनाडाई अपराध सरगना
Daily Horoscope