ज्वालामुखी । दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में हजारों की तादाद श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। बड़ी तादाद में पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु यहां दर्शनों को आये हैं। जिससे पूरा नगर माता के जयकारों से गूंज रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धार्मिक श्रद्धा एचं विशवास के साथ सैंकड़ों की तादाद में लोग मन्दिर में बीती रात से ही दर्शनों के लिये डटे हैं। बीती रात से मंदिर ख्ुला ही है। व आज रात भी बंद नहीं होगा। ऐसा करने का फैसला प्रशासन ने पहले ही बढ़ती भीड़ के मद्ेनजर यह निर्णय लिया था।
यहां भक्ति भावना से ओत प्रोत श्रद्धालु माता की महिमा का गुणगान भजन कीर्तन के साथ भी कर रहे हैं। जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस में डूबा है। मन्दिर मार्ग पूरी तरह श्रद्ालुओं से खचाखच भरा हुआ है। बड़े सवेरे से ही दर्शनों के लिए श्रद्ालुओं का तांता लगा हुआ था । बस अड्डड्ढे से मंदिर तक श्रद्ालुओं की लम्बी कतारें देखी गईं । लंबे अंतराल के बाद नगर में रौनक बढऩे से दुकानदारों के चेहरे भी खिले थे । उन्हें उम्मीद है कि अब उनका रोजगार बढ़ेगा। लेकिन कतारों की वजह से कुछ दुकानदार परेशान भी दिखे। लंबी कतारों में होने की वजह से उन्हें अपने कारोबार में विपरित असर पडऩे की शिकायत थी।
पंजाब व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग यहां आ रहे हैं। बुलंदशहर से अपने परिवार के साथ दर्शनों को आये सूरज कुमार ने कहा कि दुर्गाष्टमी पर दर्शन कर उन्हें सकून मिला है। पंजाब के मोगा के पास धर्मकोट से आये सतनाम सिंह ने बताया कि वह सुबह से चार घंटों से लाईन में है, लेकिन उसकी बारी अभी नहीं आई है। जालंधर से अपने परिवार के साथ आयी मनप्रीत कौर ने कहा कि मंदिर के अंदर जाने के लिये भी जुगाड़ करना पड़ रहा है। जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं वह खड़े हैं। सिफारिश वाले आते हैं चले जाते हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं।
गुजरात रेप केस में गांधीनगर कोर्ट ने आसाराम बापू को सुनाई उम्रकैद की सजा
रुपया कमजोर नहीं हुआ, डॉलर मजबूत हुआ : आर्थिक सर्वे
एयर इंडिया में पेशाब का मामला : दिल्ली की अदालत ने आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दी
Daily Horoscope