ज्वालामुखी। ज्वालामुखी स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान के डी फार्मा कोर्स के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश टेक्निकल बोर्ड के डी फार्मा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में टॉप दस में जगह बनाकर संस्थान का नाम ऊँचा किया। जिसमे संसथान के डी फार्मा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की दीपाली सनौरिआ, प्रकृति और अंशुल ने टेक्निकल बोर्ड में अच्छे अंक लेकर राज्य भर में टॉप दस में स्थान हासिल कर संसथान का नाम गौरवान्वित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. एम् एस आशावत तथा उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विनय पंडित ने यह जानकारी देते हुए बताया की यह छात्र राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन कर चुके है। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. एम् एस आशावत ने बताया की इस सफलता का श्रेय संसथान के जुझारू एवं समर्पित शिक्षिकों एवं छात्रों की कड़ी मेहनत बतायाI
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ रन सिंह तथा संस्थान के शिक्षक प्रोफ सीपीएस वर्मा, तरुण शर्मा, देव राज शर्मा, निधिका कौंडल, निखिल शर्मा, नेहा अग्रवाल, अर्चना तथा सभी शिक्षकों ने छात्रों की इन उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना कीI
सरकारी बंगला खाली करने के लिए राहुल गांधी को नोटिस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope