धर्मशाला। तीसा के खुशनगरी स्कूल में दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को एजुकेशन डिजार्टमेंट ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही चुराह के एसडीएम हितेश आज को तत्काल अवकाश पर भेज दिया गया है। इसके अलावा निदेशक प्रारंथिक शिक्षा मनमोहन शर्मा ने विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की इस हरकत के बारे में स्टाफ को जानकारी थी। इसके बावजूद उन्होंने आरोपी टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की। अभिभावकों का आरोप था कि इस घटना के तुरंत बाद ही तीन शिक्षकों को एक साथ छुट्टी क्यों दी गई। एतिहायती तौर पर मंगलवार को खुशीनगर स्कूल में अवकाश रखा गया। चुराह घाटी में तनाव शांत करने के लिए डीसी चंबा सुदेश मोख्टा की अध्यक्षता में दोनों समुदाय के लोगों की बैठक आयोजित कर मामले को सुलझा लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope