• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तारा मंदिर दुर्गा पूजा समारोह का समापन समारोह 8 अक्तूबर को

Tara Mandir Durga Puja ceremony concluding ceremony on 8 October - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। कांगड़ा के समीप घुरकड़ी स्थित तारा मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी दुर्गा पूजा समारोह 29 सितम्बर से शुरू हो चुका है, जो 8 अक्तूबर को महादशमी के अवसर पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा। यह जानकारी देते हुए प्रचार सदस्य तारा मन्दिर घुरकड़ी एलके घोष ने बताया कि यह इस वर्ष यह 51वां समारोह है और हर वर्ष इस आयोजन को बड़े श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। इस मन्दिर में दुर्गा मां महिषासुर मर्दनी के स्वरूप की पूजा के साथ-साथ दो पुत्रियों लक्ष्मी व सरस्वती जी तथा दो पुत्र कार्तिक व श्रीगणेश जी की भी पूजा की जाती है।

उन्होंने बताया कि आरम्भ में यह समारोह केवल पश्चिम बंगाल तक ही सीमित था, लेकिन वर्तमान में यह पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। जिला कांगड़ा में इसका आरम्भ धर्मशाला के समीप योल नामक गांव में सन् 1967 में हुआ था, जिसके पश्चात इसका स्थानांतरण तारा मंदिर घुरकड़ी में कर दिया गया, जहां परम पूज्य लाल बाबा जी की देखरेख में इसे आयोजित किया जा रहा है।

एलके घोष ने बताया कि शांतिनिकेतन की प्रसिद्ध बंगाली मूर्तिकार श्रीपाल ने महिषासुर मर्दिनी दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश व कार्तिक की मूर्तियाओ का निर्माण किया है। इस समारोह में जिला के सभी बंगाली परिवारों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी भारी संख्या में शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि 8 अक्तूबर को महादशमी के पावन अवसर पर मां दुर्गाजी की प्रतिमा का बनेर खड्ड में विसर्जन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। जबकि 13 अक्तूबर को तारा माता पूजा के उपरांत मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tara Mandir Durga Puja ceremony concluding ceremony on 8 October
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tara temple, durga puja ceremony, closing ceremony, 8 october, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved