धर्मशाला। वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से उपजे हालात पर चिंता जताते हुए लोगों से सावधानी बरतने और राज्य सरकार से पीड़ितों की यथासम्भव सहायता करने और हालात को जल्द सामान्य करने की अपील की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनुराग ठाकुर ने कहा” हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है और भारी बारिश के चलते जान-माल के नुक़सान की ख़बर आ रही है। प्रदेश सरकार इस आपदा से पूरी तत्परता से निपट रही है।भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कुछ लोगों के मृत्यु की दुखद सूचना भी आ रही है। मैं इसके प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।मेरा राज्य सरकार से अनुरोध है कि वर्षा पीड़ितों की यथासम्भव सहायता कर लोगों की इस आपदा से निकलने में मदद करें।
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की स्थिति चिंताजनक है। मेरा लोगों से अनुरोध है कि यदि आवश्यक ना हो तो घरों से निकलने से बचें और नदी तालाबों की ओर जाने से परहेज करें। राज्य सरकार द्वारा इस बारिश से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं तो ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे के सहयोग के लिए आगे आयें”।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में विशाल पदयात्रा शुरू, देखें तस्वीरें
सीएम योगी ने नोएडा में नवनिर्मित बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया, देखें तस्वीरें
असम : PM मोदी ने शिवसागर में लाभार्थियों को भूमि पट्टा प्रदान किया, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope