धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल सरकार का प्रयास है कि स्कूलों में सभी बुनियादी
सुविधाओं के साथ-साथ नवाचार और आधुनिक तकनीकी को बढ़ावा दिया जाए। सरकार
विद्यार्थियों को स्कूलों में बेहतर सुविधाएं और सकारात्मक वातावरण उपलब्ध
करवाने के लिए कृतसंकल्प है। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण
चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
कल्याड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान यह बात कही।उन्होंने
कहा कि बाल मन में अनेक आकांक्षाएं, अपेक्षाएं तथा सम्भावनाएं विद्यमान
रहती हैं तथा विद्यार्थियों को सही समय पर सही मार्गदर्शन ओर सुविधाएं
उपलब्ध हों तो वे आसानी से वास्तविक क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकते
हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरवीण ने विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन
लगाकर पढ़ाई करने और साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान
किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अपनी उड़ान हमेशा ऊंची
रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोच ऊंची होगी तो मंजिल तक पहुंचने में उतनी
ही आसानी होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किताबी कीड़ा बनने की बजाए
ऑलराउंडर बने।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने स्कूल प्रांगण
में एरोकैलिया का पौधा रोपित किया तथा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव
अम्बेेदकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
सरवीण चौधरी ने शिक्षा
एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को
सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए
बच्चों को आठ हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्कूल
में शौचालय के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।इससे पूर्व, स्कूल की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
इस
दौरान स्कूल प्रबन्धन समिति व स्कूल के कर्मचारियों ने मुख्यातिथि को फूल
भेंट किया तथा स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान कैप्टन कुलदीप कुमार ने भी
अपने विचार रखे। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस
अवसर पर मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, बीडीसी इंदु बाला, प्रधान दरगेला
कुशल चौधरी, उपप्रधान घरोह तिलक शर्मा, अश्वनी चौधरी तथा विभिन्न विभागों
के अधिकारियों सहित स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावक मौजूद थे।
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope