धर्मशाला, (विजयेन्दर शर्मा)।शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री
सरवीण चौधरी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अह्म भूमिका को
भली-भांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल
दे रही है। इसके अलावा स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर
दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान
करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वे आज शाहपुर
विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करेरी में वार्षिक
पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान बोल रही थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरवीण ने कहा कि ऐसे
आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना
उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों
में ऐसे गुणों का सृजन करें, जोे भविष्य में उनके काम आ सकें। उन्होंने
विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन लगाकर पढ़ाई करने और
साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
शहरी विकास मंत्री ने स्कूल प्रांगण में रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
इससे
पूर्व, स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश लगवाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी
तथा स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस
दौरान स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान ओम प्रकाश ने मुख्यातिथि स्वागत किया
तथा स्कूल में आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
सरवीण चौधरी ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
घोषणाएं
शहरी विकास मंत्री ने स्कूल के खेल मैदान के लिए दस लाख रुपये तथा
हैडमास्टर कक्ष को पूरा करने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि घेरा-पलनू-लांघा-कुट सड़क की डीपीआर शीघ्र बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा तड़ी-घेरा सड़क का निर्माण प्रगति पर है तथा इस सड़क के निर्माण
पर 38 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे।
इस दौरान दियाड़ा, घरोह व मैटी में लोगों ने शहरी विकास मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
शहरी विकास मंत्री ने सुनी जन-समस्याएं
शहरी विकास मंत्री ने दियाड़ा, घरोह तथा मैटी में लोगों की समस्याओं को
सुना तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष समस्याओं के
समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस
अवसर पर भत्तला के प्रधान ओम प्रकाश, घरोह के उपप्रधान तिलक शर्मा, सतीश
कुमार, प्रदीप कुमार, विक्रमा देवी, करेरी के प्रधान कर्म चन्द सहित
विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope