• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गैस कनेक्शन मिलने से धुआं मुक्त हुई गृहणियों की रसोई: किशन कपूर

Smoke-free housewives cook after getting gas connection: Kishan Kapoor - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण को संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘‘उज्ज्वला योजना’’ से छूट गए ऐसे परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिनके पास यह सुविधा नहीं है। किशन कपूर आज शुक्रवार को धर्मशाला के जिला परिषद् हाल में आयोजित हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण समारोह में बोल रहे थे।

इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने योजना के तहत गृहणियों को 232 गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख 20 हजार के लगभग गैस कनेक्शन, कांगड़ा जिला में 23500 परिवारों को तथा धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 2000 पात्र लाभार्थियों को मुफत गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला में 22269 गैस जारी कनेक्शन जारी किए गये हैं।

किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से जहां महिलाओं को ईंधन लकड़ी एकत्रित करने के झंझट व चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिला है, वहीं वन कटान पर रोक लगाने में भी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हुए है।

इस अवसर पर उन्होंने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से उन्हें 4.77 लाख वोटों के रिकॉर्ड मार्जिन से विजयी बनाने के लिए लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सभी छोटे व्यापारियों को पेंशन प्रदान करने के अलावा सभी किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना जैसी केन्द्रीय योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर डीएफएससी नरेन्द्र धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष कै. रमेश अटवाल, महामंत्री डॉ.विजय शर्मा, पार्षद तेजपाल, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश जरयाल, डीएफएससी नरेन्द्र धीमान, एरिया मैनेजर खेम चन्द, अजय सरोत्री, रीतू सरोत्री, राकेश चौधरी, सुभाष चडलू, चन्द्र सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smoke-free housewives cook after getting gas connection: Kishan Kapoor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kishan kapoor, gas connection, smoke free, housewives kitchen, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved