धर्मशाला। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन बसता है, इसलिये स्वस्थ शरीर को खुशहाल जीवन का आधार माना गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र को राज्य सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है और यह सुनिश्चित बनाने की कोशिश की गई है कि कोई एक व्यक्ति भी धनाभाव के कारण बीमारी की स्थिति में उपचार से वंचित न रहे। इन योजनाओं के बारे में लोगों में जागरूकता उत्पन्न की जा रही है ताकि लोग योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त कर सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जो देशभर में 50 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के लिए उपलब्ध करवाई गई है, हिमाचल प्रदेश में प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया गया है। राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के सभी 4,83,643 पंजीकृत परिवारों को इस योजना में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त योजना में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना-2011 के आधार पर राज्य में चयनित 2,78,245 परिवारों को शामिल किया गया है। इस प्रकार यह योजना प्रदेश की लगभग एक-तिहाई आबादी यानि 22 लाख लोगों को लाभान्वित करेगी।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope