• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घरद्वार समस्याओं के निपटारे में सफल हुआ जनमंच कार्यक्रम

Public programs succeeded in resolving the doorstep problems - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। कांगड़ा जिले में जनमंच कार्यक्रम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिकृत नाट्य दल धौलाधार सांस्कृतिक मंच, बड़ोल के कलाकारों ने गुरुवार को वीरवार को विशेष प्रचार अभियान के तहत नगरोटा बगवॉं विधानसभा क्षेत्र के सरोत्री व सुन्ही पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए। नाट्य दल के कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनमंच के दौरान लोगों को जनमंच कार्यक्रम से अवगत करवाया तथा उन्हें घरद्वार पर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं स्थाई समाधान की पूरी जानकारी दी।

नाट्य दल ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनमंच के दौरान लोगों को जनमंच कार्यक्रम से अवगत करवाया एवं उन्हें घर-द्वार पर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं स्थाई समाधान की इस नई व्यवस्था की पूरी जानकारी दी।

कलाकारों ने बताया कि 3 फरवरी को एचआरटीसी बस अड्डा परिसर बड़ोह में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया जाएगा तथा लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पडे़गें। इस दिन भूमिहीन पात्र लोगों की पहचान के अलावा इंतकाल के लम्बित मामलों का समाधान, जन्म एवं मृत्यु और एससी, एसटी व ओबीसी प्रमाणपत्र मौके पर ही बनाए जाने बारे पर भी जानकारी दी गई। इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व नशा निवारण बारे जानकारी दी। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह अपनी शिकायतें एवं समस्याएं अपने-अपने पंचायत सचिव के पास दर्ज करवाएं। इस दौरान जनमंच की जानकारी के साथ-साथ गायक बलदेव, पुरषोतम, हरनाम, रोहित, सुरेश, उत्तम, ज्योति, रीमा, पम्मी ने नुक्कड़ नाटक के अलावा सरकार की उपलब्धियों तथा पहाड़ी लोेेक गीतों से लोगों का भरपूर मंनोरजंन किया। इस अवसर पर प्रधान उमा कांत डोगरा, उपप्रधान सजंय कुमार तथा सचिव अंजु बाला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Public programs succeeded in resolving the doorstep problems
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: doorstep problem, settlement, successful, public programs, himachal pradesh news, घरद्वार, निपटारे, जनमंच कार्यक्रम, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved