धर्मशाला। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि यह देश के इतिहास में प्रथम बार हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत के सामजिक सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी योजनाओं से वंचित रहे हैं लोगों के बेहतर जीवन यापन के लिए पहल की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किशन कपूर ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार एवं प्रदेश की वर्तमान जयराम सरकार समाज में निम्न स्तर में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की है। आज समाज का कोई भी वर्ग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहा है। प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना जहां लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। वहीं आयुष्मान योजना, हिमकेअर योजना बीमारी के समय गरीब आदमी के लिए मददगार सिद्ध हो रही है। निर्धन गृहिणीयों को उज्जवला एवं गृहिणी सुविधा योजना से जोड़ कर उन्हें एलपीजी के कुनेशन दिये गये वहीं 70 वर्ष से अधिक की आयु वाले वृद्ध लोगों को 1500 रुपये मासिक पेंशन देकर उनका सरकार ने ध्यान रखा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित कामगारों की वृद्धावस्था की सुरक्षा के लिए है। इस योजना से देश के रिक्शा चालक, फेरीवाला, मिड-डे-मील कामगार, बोझ उठाने वाले कामगार, ईट भट्टा कामगार, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, घर से काम करने वाले कामगार, खुद का काम करने वाले कामगार, खेतिहर कामगार, निर्माण कामगार, बीडी बनाने वाले कामगार, हथकरघा कामगार, चमड़ा कामगार, ऑडियो विजुअल कामगार या इसी तरह के अन्य व्यवसायों में काम करने वालों के लिए है।
हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी, वोट शेयर के हिसाब से जम्मू कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी : पीएम मोदी
RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, मौद्रिक नीति का रुख न्यूट्रल किया
रंजिश की खौफनाक कहानी : 54 साल पहले खेत के रास्ते के विवाद में चौथी हत्या, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 19 साल के सुभाष को गोलियों से भून डाला
Daily Horoscope