धर्मशाला। उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने मंगलवार को जिला में व्यापार व अन्य कार्यों से रह रहे कश्मीरी लोगों की सुरक्षा बारे पुनरावलोकन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसएसपी कांगड़ा, एडीएम तथा अन्य उपमंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त ने बताया कि कुछ कश्मीरी लोग उनसे सुरक्षा के सिलसिले में मिले थे। उन्होंने कहा कि जिला में कश्मीरी लोगों की सुरक्षा को लेकर स्थिति सामान्य पाई गई है, परन्तु फिर भी पुलिस व स्थानीय ग्राम पंचायतों के लोगों को शान्ति व सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं।
संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को निर्देश दिये गये हैं कि जहां कश्मीरी लोग रह रहे हैं वहां विशेष निगरानी रखी जाए व पैट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान ऐसे तत्वों पर नजर रखें जो सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाते हैं व ऐसे तत्वों के बारे में तुरन्त स्थानीय पुलिस या एसएसपी कांगड़ा को सूचित करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्य, संविधान व कानून का आदर करें व ऐसे असामाजिक तत्वों के बहकावें मे न आएं।
उपायुक्त ने कहा कि इस संदर्भ में किसी प्रकार की सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 1077, आपातकालीन नम्बर 7650991077 या पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 01892-224905 पर सम्पर्क कर सकता है।
मथुरा में सनातन धर्म की बैठक में ठाकुर देवकीनंदन ने की सभी से एकजुट होने की अपील
अगर 'बंटोगे तो कटोगे' नारा सही है तो देश भी बंटेगा : सनातन पांडेय
महाकुंभ में मुसलमानों के दुकान लगाने पर रोक लगाने का फैसला सही नहीं : मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी
Daily Horoscope