धर्मशाला। जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) धर्मशाला के सभागार में चित्रकला एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय(कन्या)धर्मशाला के प्रधानाचार्य राम सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने व इन पर चलने की प्रेरणा दी।
जिला भाषा अधिकारी ने बच्चों के साथ महात्मा गांधी के स्वतन्त्रता संग्राम आन्दोलन में योगदान के बारे अपने विचार सांझा किये।
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में दयानंद मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की आरती ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च विद्यालय कोतवाली बाजार के अविनाश ने दूसरा स्थानत व रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के कुलराज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय केबी धर्मशाला के रमन कुमार ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पास्सू की नैंसी ने दूसरा व दयानंद मॉडल स्कूल की सुनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा इन दोनों प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में चित्रकार धनीराम, चित्रकार कमलजीत, अनीश कुमार, शिवदत्त ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूली बच्चे तथा अध्यापक उपस्थित थे।
बंगाल चुनाव : अबकी बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रैली में दिखाई ताकत
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
किसान आंदोलन : राकेश टिकैत बोले- हम झगड़ा नहीं करेंगे, बल्कि गण का उत्सव मनाएंगे
Daily Horoscope