• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एमएसमएई के सहयोग से जागरूकता शिविर आयोजित

Organized awareness camps under MSMEE collaboration and contact program - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। ओरियन्टल बैंक ऑफ कामर्स व पंजाब नैशनल बैंक के सयुंक्त तत्वाधान में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसमएई) वर्ग के उद्यमियों के लिए सहयोग एवं सम्पर्क कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन में 19वें जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ओरियन्टल बैंक ऑफ कामर्स के कार्यकारी निदेशक विजय दूबे ने शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 100 दिन का यह देशव्यापी कार्यक्रम 2 नवम्बर, 2018 से शुरू किया गया है।


विजय दूबे ने कहा कि बैंक देश की अर्थव्यवथा को बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देते हैं। उन्होंने उद्यमियों को ऋण का उचित सदुपयोग करने तथा अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने व्यापार को इस तरह आगे बढ़ाएं की आप और लोगों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध करवा सकें। पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख सुनील जैन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 6600 उद्यमियों को 666 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गये हैं। इस पखवाड़े में 100 उद्यमियों के ऋण स्वीकृत किये गये। इस अवसर पर लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गये।

इस मौके अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैैं। उन्होंने उद्यमियों तथा युवाओं से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी योग्यता पहचानें तथा सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बजाए अपना उद्यम लगाएं तथा और लोगों को भी रोजगार दें। उन्होंने कहा कि बैंक लोगों के लोन केस समयबद्ध स्वीकृत करें ताकि बैंकों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है। योजना के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह सहायता वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपए की किस्तों में दी जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खाते में आएंगी।

क्षेत्र महाप्रबंधक चन्दरजीत सिंह ने सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को आगे बढ़ानें में बैंको का बड़ा योगदान है। मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक हरविन्द्र सिंह ने बताया कि कांगड़ा जिला में पहले 18 स्थानों पर कैम्प लगाए गये हैं और उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी जा रही है। उन्होंने युवाओं व उद्यमियों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बारे विस्तार से बताया। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे नई स्वरोजगार उपक्रमों, परियोजनाओं, सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के बारे में भी विस्तार से बताया। यूको बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एसपी कल्सी ने कहा कि बैकर्स सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील मेहता ने बच्चों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा कल का भविष्य है तथा युवा स्वरोजगार लगाने में अपना योगदान दें तथा औरों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनें।

वित्तिय साक्षरता सलाहकार रविन्द्र राणा ने मंच का संचालन किया। ओरियन्टल बैंक ऑफ कामर्स के मंडल प्रमुख विनिश चावला ने शिविर में पधारने में सभी का धन्यावाद किया। इस अवसर पर विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि, महिलाएं, पुरूष तथा बड़ी संख्या में कॉलेज के बच्चे मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organized awareness camps under MSMEE collaboration and contact program
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: msmee, cooperation and communication program, awareness camp, organized, एमएसमएई, सहयोग एवं सम्पर्क कार्यक्रम, जागरूकता शिविर, आयोजित, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved