धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUHP) के भौतिकी और सामग्री विज्ञान विभाग ने नासा गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर (USA) के डिप्टी सेंटर चीफ टेक्नोलॉजिस्ट डॉ. भानु सूद का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. सूद ने विभाग के संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ संवाद किया और सामग्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उन्नत क्षेत्रों में शोध की संभावनाओं पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने सामग्रियों के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीकी विकास के क्षेत्र में भविष्य के सहयोग पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. पवन हीरा और डॉ. विकास आनंद के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. बी.सी. चौहान और प्रो. राजेश कुमार ने भी भाग लिया और वैज्ञानिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। डॉ. सूद के इस दौरे से विश्वविद्यालय के शोध कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope