धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड)क्षेत्रीय
कार्यालय शिमला द्वारा कांगड़ा जिले में गत दिन ‘‘स्टैंड अप इंडिया’’
कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करने तथा ऋण वितरण पश्चात लाभार्थियों से
इस योजना से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा करने हेतू एक हैंड होल्डिंग
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा के जिला विकास
प्रबंधक अरूण खन्ना ने की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस
कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक हरविंदर सिंह, पीएनबी स्वरोगार केन्द्र
से तथा विभिन्न मुख्य अधिकारियों तथा जिले में स्टैंड अप इडिंया स्कीम के
अन्तर्गत ऋण लेकर अपने यूनिट स्थापित कर चुके तथा भविष्य में लाभ लेने वाले
20 लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
जिला
विकास प्रबंधक अरूण खन्ना ने केन्द्र सरकार की योजना के विषय में विस्तार
से जानकारी देते हुए बताया कि स्टैंड अप इंडिया योजना के अर्न्तगत भारत
सरकार प्रत्येक बैंक शाखा स्तर पर कम से कम एक महिला लाभार्थी तथा एक
अनुससूचित जाति/ जनजाति लाभार्थी को नए यूनिट स्थापित करने के लिए 10 लाख
रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि स्माल इंडस्ट्रीज डेव्लपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी)
बैकों को पुनर्वित तथा क्रेडिट गांरटी उपलब्ध करवाता है।
उन्होंने
बताया कि भारत के समग्र विकास में महिलाओं तथा पिछडे़ वर्ग के योगदान को
बढ़ावा देने के लिए इस योजना को बनाया गया है। उनहोंने बताया कि लाभार्थी
अपने नजदीकी बैंक शाखा से इस योजना के लाभ के लिए संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्टैंड अप मित्र पोर्टल भी बनाया गया है ताकि प्रशिक्षण
तथा हैंड होल्डिंग के लिए इच्छुक लाभार्थी विभिन्न विभागों से जानकारी भी
प्राप्त कर सकें।
अरूण खन्ना ने सभी हितधारकों से भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस
दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक हरविंदर सिंह तथा लीड बैंक अधिकारी पीएनबी ने
स्टैंड अप इंडिया योजना से सम्बन्धित उनके बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही
वित्तिय स्थिति तथा योजना के प्रमुख बिन्दुओं के बारे में जानकारी प्रदान
की।
बैठक में जहां
पहले से प्राप्त ऋण कर चुके लाभार्थियों ने योजना संबंधी अपने सुझाव दिये,
वहीं इस योजना का भविष्य में लाभ लेने वाले सदस्यों ने उपस्थित अधिकारियों
से जानकारी प्राप्त की।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope