धर्मशाला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास मेरी प्रतिबद्धता है। विकास की प्रक्रिया में सभी लोगों की भागीदारी तय बनाने और सब तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गये हैं। परमार आज बुधवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के अक्षैणा में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विश्रामगृह में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत बोल रहे थे। परमार ने अक्षैणा में 150 लोगों समस्याओं को सुना और लगभग सभी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परमार ने कहा कि कि जनकल्याण सरकार प्राथमिकता है और सरकार के साथ साथ समाज सेवी संस्थाओं का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओ को समाज मे बेहतर कार्य करने के लिये सरकारी सहयोग भी समय समय पर उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने भागवत समाज सेवा समिति के प्रवासों की सराहना करते हुए 1 लाख रुपये का चेक भेंट किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ने कहा कि उन्होंने कहा कि सुलह का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 30 कल्याणकारी योजनाओं का बजट में प्रावधान किया है। इनको मिशन के रूप में धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के आरम्भ होने से प्रदेश में विकास की नई शुरूआत हुई है और प्रदेश के सभी लोगों को इनका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सुलह विधान सभा क्षेत्र विकास की नई बुलंदियों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019-20 के बजट में 15 नई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के शुरू होने से लोगों को लाभ मिलेगा।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, चार्ज शीट में नहीं है नाम, एनसीबी को नहीं मिले कोई सबूत
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
वीवीएसएस ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Daily Horoscope